Bihar Post Matric Scholarship 2025 Ka Paisa Kaise Check Kare:- दोस्तों, बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025 का पैसा कैसे चेक करना है, यह आर्टिकल है। अगर आपने Bihar Post Matric Scholarship 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और आप जानना चाहते हैं कि आपका पैसा आया है या नहीं, Payment Status Ready for Payment है या नहीं, Bank में Transfer हुआ या नहीं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत जरूरी है।

Bihar Post Matric Scholarship 2025 Ka Paisa Kaise Check Kare
इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप दिखाने वाला हूँ कि आप कैसे 👉 Scholarship का पैसा चेक करें 👉 Payment Status देखें 👉 PFMS पर ट्रांजेक्शन देखें 👉 और बैंक में पैसा आया या नहीं यह कन्फर्म करें आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें ताकि कोई गलती न हो।
Bihar Post Matric Scholarship 2025 Paisa Check Karne Se Pehle Jaruri Baatein
- Scholarship का पैसा चेक करने से पहले यह बातें ध्यान रखें
- Application ID अपने पास रखें
- Aadhaar se linked Bank Account होना चाहिए
- Mobile Number चालू होना चाहिए (OTP के लिए)
- PFMS Portal पर आधार से बैंक लिंक होना जरूरी है
How To Check Bihar Post Matric Scholarship 2025 Payment Status Step By Step
Step 1 :- Official Website पर जाएं
- सबसे पहले बिहार स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- official website- https://vipyojana.in/
Step 2 :- Student Login पर क्लिक करें
- होम पेज पर जाकर Post Matric Scholarship 2025 सेक्शन में जाएं और
- Student Login पर क्लिक करें।
Step 3 :- Login करें
- अब आपसे मांगा जाएगा
- Application ID / Registration Number
- Date of Birth
- Captcha Code
- सब भरकर Login बटन पर क्लिक करें।
Step 4 :- Dashboard खुलेगा
- लॉगिन करने के बाद आपका पूरा डैशबोर्ड खुलेगा जिसमें आप देख पाएंगे —
- Application Status
- Verification Status
- Payment Status
Step 5 :- Payment Status देखें
- अगर आपके सामने लिखा है —
- Approved — मतलब आवेदन सही है
- Ready For Payment — पैसा जल्द आएगा
- Payment Done — पैसा भेज दिया गया है
- अगर लिखा है Rejected या Pending तो नीचे कारण भी दिखेगा।
- लॉगिन करने के बाद आपका Scholarship Application खुल जाएगा जिसमें लिखा होगा —
- Pending- फॉर्म अभी चेक नहीं हुआ
- Under Verification- कॉलेज / जिला लेवल पर जांच चल रही
- Approved by College- कॉलेज लेवल पर जांच चल रही
- Approved by District- जिला लेवल पर जांच चल रही
- Payment in Process- पैसा भेजा जा रहा है
- Paid- पैसा खाते में भेज दिया गया

Bihar Post Matric Scholarship Status कैसे चेक करें
- अगर आपने आवेदन NSP Portal से किया है तो —
- PMS वेबसाइट पर जाएं
- “Check Your Status” पर क्लिक करें
- Year, Application ID और DOB डालें
- Status स्क्रीन पर दिख जाएगा
Post Matric Scholarship Payment कब आएगा?
- आमतौर पर Payment Approved होने के 15 से 30 दिन के अंदर स्कॉलरशिप की राशि बैंक खाते में आ जाती है।
- अगर 30 दिन से ज्यादा हो जाए तो बैंक और पोर्टल दोनों चेक करें।
Post Matric Scholarship Common Problems & Solutions
- Aadhar Not Verified → Aadhar Seeding कराएं
- Bank Account Wrong → बैंक डिटेल सुधारें
- Caste / Income Rejected → नया सर्टिफिकेट अपलोड करें
- Institute Not Verified → कॉलेज से संपर्क करें
Bihar Post Matric Scholarship 2024-25 क्या है
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2024-25 यह छात्रवृत्ति योजना बिहार सरकार के एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा चलाया जाता है इसका लाभ जो है (BC,EBC,SC,ST) कैटेगरी के छात्रों को स्कॉलरशिप का राशि दिया जाता है जो भी स्टूडेंट दसवीं पास करके कोई भी कोर्स में अगर आप एडमिशन ले लिए हैं चाहे वह 11th में, 12th में ,ग्रेजुएशन,पोस्ट ग्रैजुएट, डिप्लोमा, या प्रोफेशनल कोर्स, कर रहे होंगे या, B.Ed, Deled, आईटीआई कर रहे होंगे तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं इस योजना के तहत छात्रों को Hostel Fee और Admission Fee, Tutition Fee, Books, Stationary और अन्य खर्चो के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है 
Bihar Post Matric Scholarship 2024-25 कौन-कौन आवेदन कर सकता है
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अगस्त 2025 से शुरू होंगे और 25 सितंबर 2025 तक चलेंगे यह स्कॉलरशिप मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (BC-EBC) एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (SC-ST) के छात्रों के लिए है। यह स्कॉलरशिप 11th/12th/ITI/B.A/B.SC/B.COM/PM/PMM/PE/DELED/B.ED/M.Α/M.SC/M.COM सहित अन्य कोर्स के लिए सत्र 2024-25 के दौरान नामांकित छात्र-छात्राएं आवेदन कर पाएंगे इस स्कॉलरशिप के तहत कोर्स के अनुसार 2,000 से 1,25,000 रूपए तक की स्कॉलरशिप राशि दी जाएगी।
Bihar Post Matric Scholarship 2024-25 पात्रता (Eligibility)
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2024-25 के लिए पात्रता अगर आप इस स्कॉलरशिप का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास दी गई योग्यताएं होनी चाहिए
- आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए
- आवेदक ने कम से कम कक्षा दसवीं पास कर ली हो
- छात्र किसी मान्यता प्राप्त संस्था कॉलेज या विश्वविद्यालय से नामांकित हो
- केवल एससी एसटी ओबीसी और ओबीसी(BC,EBC,SC,ST) वर्ग के छात्र ही आवेदन कर सकते हैं
- परिवार की वार्षिक आय जो है 2.5 लाख से कम होनी चाहिए
- पहले से छात्र किसी अन्य छात्रवृत्ति योजना का लाभ न ले रहा हो
- और छात्र का कॉलेज या स्कूल आपके बिहार में ही किसी कॉलेज यूनिवर्सिटी में एडमिशन हो

Bihar Post Matric Scholarship 2025 Status Check कैसे करें
अगर आपने पहले ही बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं तो इसका स्टेटस आप चेक कर सकते हैं चेक कैसे करना है नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप बता दिए हैं ध्यान पूर्वक देख लीजिए
- सबसे पहले इसके offical website पर जाना होगा इसका लिंक मिल जायेगा निचे
- “Application Status” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपने Application Number या Aadhaar Number से लॉगिन करें।
- अब आपका स्कॉलरशिप स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा।
Bihar Post Matric Scholarship 2025 का पैसा कब आएगा
जिन छात्रों का आवेदन सफलता पूर्वक हो चुका है उनके खाते में स्कॉलरशिप की राशि सीधे DBT (Direct Bank Transfer) के माध्यम से उनके खाते में भेज दी जाती है राशि आने में कुछ हफ्ते लग सकते हैं इसलिए आवेदन करने के बाद इंतजार करें और अपना स्टेटस समय-समय पर चेक करते रहें |
IMPORTANT LINKS
| SC/ST/BC/EBC/ Online 2025 | Links |
|---|---|
| Login For 2024-25(BC/EBC) Link1 | Click Here |
| Login For 2024-25(BC/EBC) Link2 | Click Here |
| Login For 2024-25(BC/EBC) Link3 | Click Here |
| Login For 2024-25(SC/ST) | Click Here |
| NST OTR Registration 2025-26 | Click Here |
| BC/EBC Application Status Cheak | Click Here |
| SC/ST Application Status Cheak | Click Here |
| Defective Application login | Click Here |
| Aadhar Seeded Status Cheak | Click Here |
| BC/EBC Portal 2025-26 | Click Here |
| BC/EBC/SC/ST Portal 2024-25 | Click Here |
| Home Page | Click Here |